नई दिल्ली। कर्मचारियों को नौकरी से निकालने के कई कारण होते हैं. कुछ को घटिया काम के लिए निकाल दिया जाता है, कुछ को कंपनी द्वारा ‘कॉस्ट-कटिंग’ की वजह से बर्खास्त कर दिया जाता है. कुछ कंपनियों के लिए अनुशासन बेहद ही मायने रखती है. काम पर देर से पहुंचना कुछ कंपनियों के लिए एक डील-ब्रेकर है, और वेतन में कटौती करना एक आम बात है. लेकिन क्या आपने सिर्फ 20 मिनट देरी से पहुंचने पर एम्प्लॉई को निकाल दिए जाने की कहानी सुनी हैं? एक व्यक्ति का दावा है कि उसकी कंपनी ने सात साल से अधिक समय में पहली बार देर से काम करने के लिए किसी को निकाल दिया. बर्खास्त कर्मचारियों के सहकर्मियों में से एक ने रेडिट पर घटना की सूचना दी.
Reddit एंटीवर्क थ्रेड पर पोस्ट अपलोड करने वाले यूजर ने कहा कि कर्मचारी को वहां काम करने के सात साल से अधिक समय में पहली बार देर हुई थी. यूजर का दावा है कि सिर्फ 20 मिनट लेट होने के कारण उन्हें निकाल दिया गया. घटना का स्थान अज्ञात बना हुआ है. उस व्यक्ति ने यह भी दावा किया कि मौजूदा स्टाफ सदस्यों ने इस फैसले के विरोध में देर से आने का निर्णय लिया, जब तक कि उस व्यक्ति को वापस काम पर नहीं रखा गया. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट पर लिखा, ‘कल, मैं और मेरे सभी सहकर्मी देर से आएंगे और जब तक वे उसे फिर से नियुक्त नहीं कर लिया जाता, तब तक देर से आते रहेंगे.’