मेरठ. दिल्ली की युवती को तीन युवक अगवा कर मेरठ ले आए, जिसके बाद रोडवेज बस अड्डे पर छोड़कर भाग गए। युवती के पिता देर रात मेरठ पहुंचे और बेटी को अपने साथ लेकर चले गए। वहीं सदर बाजार पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी की। परिजनों ने किसी भी प्रकार की कार्रवाई से इंकार कर दिया।

दिल्ली की रहने वाली एक युवती रोडवेज बस अड्डे पर फूट-फूटकर रो रही थी। यहां लोगों ने पूछा तो उसने अपने को दिल्ली का बताते हुए यहां पर कुछ युवकों के द्वारा छोड़कर जाने की बात कही। जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और पुलिस ने जानकारी की। पुलिस ने आरोपियों की तलाश रोडवेज और आसपास भी की लेकिन वह नहीं मिले।