मेरठ। निकाह का दबाव बनाने पर एक युवक ने महिला की फावड़े से काटकर हत्या कर दी। कई घंटे तक शव के पास बैठा रहा। आरोपित को उसके जीजा ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। हत्या के बाद वहां जुटी भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को लाठी फटकारनी पड़ी।
यह है मामला
लिसाड़ी गेट थानाक्षेत्र की जाकिर कालोनी निवासी नईम का अविवाहित साला खालिद टाइल्स लगाने का काम करता है। नईम ने बताया कि आजाद कालोनी लिसाड़ी गांव के पास में उसने नया मकान बनवाया है। तीन दिन पहले खालिद को पत्थर लगाने के लिए बुलाया था। वह मकान की चाबी लेकर चला गया। रविवार रात दो साल की बच्ची को लेकर वह चाबी लौटाने आया था। बच्ची को साथ देखकर उन्हें शक हुआ। बच्ची के बारे में पूछा तो उसने बताया कि बच्ची की मां को उसने मार दिया है। यह सुनकर नईम के पैरों तले से जमीन खिसक गई। उन्होंने खालिद को कमरे में बंद कर पुलिस को फोन कर दिया।
शव के पास मिला फावड़ा
थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह राठौर आरोपित को घटनास्थल पर लेकर गए, जहां खून से लथपथ महिला का शव और पास में ही फावड़ा पड़ा था। एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि आरोपित खालिद महिला रुखसार के पति का ममेरा भाई है। कुछ दिन पहले वह पति को छोड़कर दो साल की बच्ची के साथ खालिद के साथ रहने आ गई थी। वह खालिद पर निकाह करने का दबाव बना रही थी। इसी वजह से खालिद ने उसकी हत्या कर दी। आरोपित को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।