मेरठ. मेडिकल थानांतर्गत गढ़ रोड स्थित भारत हॉस्पिटल में एक मरीज की मौत पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया और मैनेजर के साथ मारपीट कर कपड़े फाड़ दिये। परिजनों ने एक महिला स्टाफ के साथ भी मारपीट की कोशिश की, लेकिन किसी तरह महिला ने भागकर अपनी जान बचाई। मेडिकल थाने में परिजन और अस्पताल की तरफ से तहरीर दी गई है।

गढ़ रोड स्थित सांई कालोनी में रहने वाले होमगार्ड जय प्रकाश का 23 साल का बेटा धर्मेंद्र उर्फ अभिनव दिमाग की बीमारी से परेशान था। चार दिन पहले डा. वकुल त्यागी की राय पर धर्मेंद्र को भारत हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल की तरफ से मरीज का हर तरह से चेकअप कराया गया था। बताया जा रहा है कि धर्मेंद्र को ब्रेन हैमरेज की शिकायत थी। मरीज के परिजनों को आपरेशन की सलाह दी गई थी।

इसके लिये न्यूटिमा और मेडिकल कालेज की बात की गई थी, लेकिन परिजनों ने आर्थिक कारणों से मनाकर दिया था। इसके बाद डा. वकुल ने डा. अमनजोत को आपरेशन करने को कहा था। रविवार शाम को चार बजे आपरेशन होना था। आरोप है कि अस्पताल के स्टाफ ने तीन बजे धर्मेंद्र को आपरेशन थियेटर में लिटा दिया। चार बजे जब डाक्टर आये और आपरेशन थियेटर में घुसे तो धर्मेंद्र की मौत हो चुकी थी।

मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों ने जमकर हंगामा कर दिया और मैनेजर उमेश के साथ मारपीट कर उसके कपड़े फाड़ दिये। अस्पताल में अराजकता की स्थिति पैदा हो गई। परिजनों ने खुलकर आरोप लगाया कि गलत इंजेक्शन लगाने के कारण धर्मेंद्र की मौत हुई है। परिजन हंगामा करने के बाद मेडिकल थाने आये और अस्पताल के खिलाफ तहरीर दी। वहीं, मैनेजर उमेश की तरफ से परिजनों के खिलाफ तहरीर दी गई है।