मुंबई. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में मानसून की बारिश ने कोहराम मचा रखा है. मंगलवार से ही तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है. शहर में पिछले 24 घंटे में 124 मिमी बारिश दर्ज की गई है. इसमें से छह घंटे में रात 2.30 बजे से सुबह 8.30 बजे के बीच 100 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई है. सोमवार को जब मौसम विभाग द्वारा रेड अलर्ट जारी किया गया था तो सांताक्रूज वेधशाला द्वारा 12 घंटे में सुबह 8.30 से रात 8.30 बजे तक दर्ज की गई बारिश केवल 22.6 मिमी थी. मंगलवार सुबह 8.30 बजे तक यह आंकड़ा 124 मिमी पर पहुंच गया था. आईएमडी अधिकारियों के मुताबिक रात 2.30 बजे के बाद बारिश तेज होने लगी.

आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा कि दोपहर 2.30 बजे से बारिश का मौसम पूर्वानुमान के अनुसार बहुत तीव्र था और इसलिए सुबह तक कुल बारिश का आंकड़ा 100 मिमी को पार कर गया. आईएमडी ने अपने पांच दिवसीय बारिश के पूर्वानुमान में बुधवार को मुंबई और ठाणे के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. येलो अलर्ट का मतलब है- अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश. वहीं गुरुवार से शनिवार तक ग्रीन अलर्ट जारी किया गया है, जो हल्की से मध्यम बारिश की संभावना को दर्शाता है.

मौसम विभाग के मुताबिक मुंबई में सुबह 8.30 बजे के बाद मंगलवार को काफी कम बारिश हुई. शाम 5.30 बजे तक नौ घंटों में सांताक्रूज वेधशाला द्वारा दर्ज की गई बारिश 7 मिमी और आईएमडी कोलाबा वेधशाला द्वारा दर्ज की गई बारिश 1 मिमी थी.