नई दिल्ली. बड़ा डायल, वॉइस अस्सिटेंट, वाटर प्रूफ के साथ स्मार्ट फिटनेस फीचर्स से लैस स्मार्ट वॉच खरीद सकते हैं सिर्फ 2,999 रुपये में. एमेजॉन ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल में बेस्ट ब्रांड की न्यू लॉन्च स्मार्ट वॉच सबसे सस्ती मिल रही है जिसमें 10 हजार रुपये की कीमत वाली वॉच 3 हजार से भी कम में मिल रही हैं. . इन वॉच पर 70% से 80% तक का डिस्काउंट है और साथ में SBI बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर 10% तक का इंस्टेंट कैशबैक है.
इस स्मार्ट वॉच की कीमत है 9,999 रुपये लेकिन डील में फ्लैट 70% का डिस्काउंट है जिसके बाद इसे 2,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस वॉच को 6 कलर में लॉन्च किया गया है.
वॉच में बड़ा 1.72 का डिस्प्ले है . इसमें स्लीप मॉनिटर, हार्ट रेट मॉनिटर, 60 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड और मेडिटेटिव हेल्थ का ट्रैक रहता है
इसमें वॉइस अस्सिटेंट है और इसकी IP68 रेटिंग है जिससे इसे पहनकर स्विमिंग भी कर सकते हैं. एक बार चार्ज होने पर इसकी बैटरी 5 दिन तक चलती है.
3 हजार रुपये की रेंज इसकी टक्कर की दूसरी स्मार्ट वॉच है ये नॉइज़ इस स्मार्ट वॉच की कीमत है 5,999 रुपये लेकिन डील में 50% का डिस्काउंट है जिसके बाद इसे 2,999 रुपये में खरीद सकते हैं.स वॉच को ग्रीन, ब्लैक और ग्रीन कलर में खरीद सकते हैं
इस वॉच में 1.75 इंच की हाई रिजॉल्शून वाली डिस्प्ले है.इस वॉच में 100 से ज्यादा स्पोर्टस मोड है.इस वॉच में ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर कर सकते हैं. हार्ट रेट 24/7 मॉनिटर कर सकते हैं.इस वॉच में स्ट्रैस मॉनिटर है साथ ही स्लीप मॉनिटर और फीमेल साइकल का भी ट्रैकर है.