नई दिल्ली। Vivo V25 Pro चीन की कंपनी Vivo ने भारत में अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज को लांच करने की घोषणा कर दी है। कंपनी Vivo V25 Series को भारत में 17 अगस्त को दोपहर 12 बजे लांच करेगी। Vivo ने अपनी भारत की आधिकारिक वेबसाइट और ट्विटर अकाउंट के जरिये ये ऐलान किया है। इस नई सीरीज से कंपनी यूं तो 2 से 3 स्मार्टफोन लांच कर सकती है। लेकिन Vivo V25 Pro स्मार्टफोन को पेश करने की घोषणा तो कंपनी ने खुद ही कर दी है। इसके अलावा Vivo V25 और Vivo V25e के नाम से 2 अन्य स्मार्टफोन भी लांच किए जा सकते हैं। कंपनी ने ये भी बताया है कि यह नई सीरीज के फोन फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।
डिज़ाइन- इस फोन का सबसे बाद फीचर इसका डिज़ाइन ही है। कंपनी ने इसके बैक पैनल पर Colour-Changing Fluorite AG Glass के नाम से एक फीचर दिया है जो इसके बैक पैनल का रंग ही बदल देता है। ट्विटर पर जारी किए गए वीडियो में भी दिख रहा है फोन का कलर स्काई ब्लू है और वो रॉयल ब्लू जैसे कलर में बदल जाता है। कंपनी इसी फीचर के कारण इसे अपना एक Magical फोन बता रही है।
डिस्प्ले – कंपनी ने इस फोन में 3D Curved स्क्रीन दी है। इस फोन में 120 HZ का रिफ्रेश रेट मिलेगा।
कैमरा – इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। कंपनी इसमें 64 MP का OIS बैक कैमरा दिया गया है। इस फोन में पंच होल फ्रंट कैमरा मिलेगा, हालांकि कंपनी ने अभी ये नहीं बताया है कि ये कितने मेगा पिक्सल का होगा।
बैटरी- इसमें 4,830 mAh की बैटरी लगी मिलेगी। इसके साथ ही इसमें 66 W की फास्ट चार्जिंग का फीचर दिया जाएगा।
RAM- रैम के बारे में कंपनी ने इतनी जानकारी दी है कि इसमें 8 GB की एक्स्टेंडेड रैम का फीचर मिलेगा।