कर्नाटक. कर्नाटक में हुई एक दिल दहला देने वाली घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से ट्रेंड कर रहा है. यहां के मांड्या में एक महिला ने समय रहते अपने बच्चे को कोबरा से बचा लिया जिसका पूरा फुटेज सीसीटीवी में कैद हो गया है.
ट्विटर पर वायरल हो रहे वीडियो में कर्नाटक में महिला को बेटे को एक बड़े कोबरा सांप से बचाते हुए दिखाया गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला अपने बेटे के साथ घर से बाहर कदम रखती नजर आ रही है. लड़का स्कूल जा रहा था. दोनों मां बेटे इस बात से अनजान थे कि उसके नीचे एक कोबरा रेंगकर निकल गया. लड़का सीढ़ियों से नीचे उतरा और उसका पैर कोबरा पर जा पड़ा. इससे पहले कि सांप पलटकर बच्चे को काट पाता, उसकी मां ने बच्चे को पकड़ लिया और सांप से दूरी बना ली.
Her presence of mind saved the kid..
Mother ❤️
But be safe all, this is an eye opener to all pic.twitter.com/tPm6WbGc8g— Anu Satheesh 🇮🇳 (@AnuSatheesh5) August 12, 2022
देखा आपने कैसे इस महिला ने समय रहते अपने बेटे को एक विशाल कोबरा से बचा लिया जो उनके घर की सीढ़ियों के आसपास मंडरा रहा था. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और इस क्लिप को 1 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है.
पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि, “एक चौंकाने वाली घटना एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई. एक माँ ने अपने छोटे बेटे को कर्नाटक के मांड्या में एक विशाल कोबरा से बचाया.” छोटी क्लिप में एक कोबरा बच्चे को काटने वाला था, लेकिन उसकी माँ ने उसे कुछ सेकंड पहले पकड़ लिया और सूझबूझ से अपने बच्चे की जान बचा ली. सोशल मीडिया यूजर्स इस मां की जानकर तारीफ कर रहे हैं और इसके त्वरित लिए गए एक्शन को देखकर सैल्यूट (Salute) भी कर रहे हैं.