मेरठ। बसपा नेता और पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी समेत सात आरोपियों के खिलाफ किठौर पुलिस ने चार्जशीट लगा दी है। अब पुलिस याकूब और उसके बेटों के खिलाफ गैंगस्टर की तैयारी कर रही है। उससे पहले भी किठौर पुलिस 10 आरोपितो के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट भेज चुकी है। अब पुलिस याकूब पर 50 हजार का इनाम बढ़वाने की फाइल भी तैयार कर रही है।
17 पर दर्ज किया था केस
खरखौदा और किठौर पुलिस ने 31 मार्च 2022 को याकूब कुरैशी के बेटे इमरान की अलीपुर खरखौदा स्थित मीट फैक्ट्री पर दबिश दी थी। यहां अवैध रूप से मीट पैकिंग पकड़ी गई थी। तब पुलिस ने हाजी याकूब कुरैशी, उसके बेटे फिरोज, इमरान और पत्नी शमजिदा बेगम समेत कुल 17 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
पत्नी को दे दी थी जमानत
इस मुकदमे की विवेचना फिलहाल किठौर पुलिस कर रही है। इस दौरान याकूब की पत्नी शमजिदा बेगम को कोर्ट ने जमानत दी थी। वहीं दूसरी ओर याकूब कुरैशी, उसके दोनों बेटे फिरोज और इमरान फरार हैं। उन पर पुलिस 25-25 हजार का इनाम घोषित कर चुकी है। तब भी आरोपित याकूब कुरैशी की धरपकड़ पुलिस नहीं कर पा रही है।
इनाम की राशि बढ़ाएगी पुलिस
वहीं एसएसपी रोहित सजवान का कहना है कि याकूब कुरैशी और बेटों पर जल्दी इनाम की राशि बढ़ाकर 50 हजार कर दी जाएगी। सीओ किठौर अमित राय ने बताया कि याकूब कुरैशी और उसके दोनों बेटों के खिलाफ चार्जसीट लगा दी गई है। पुलिस उनके खिलाफ गैंगस्टर लगाने की तैयारी कर रही है। ताकि उनकी अवैध तरीके से कमाई संपत्ति को ज़ब्त किया जा सके। बता दें कि 25 हजार का इनाम घोषित करने के बावजूद भी याकूब कुरैशी और उसके दोनों बेटे पुलिस और एसटीएफ पकड़ नहीं पा रही है।