नई दिल्ली। शकुन शास्त्र के अनुसार जीवन में घटने वाली कई घटनाएं किसी न किसी शकुन-अपशकुन का संकेत देती हैं. कई ऐसे कार्य होते हैं जिन्हें करना शुभ माना जाता है. वहीं कुछ चीजों को बहुत अपशकुन माना जाता है. कहा है कि अपशकुन होने पर कार्यों में रुकावट आती है और कोई बड़ा नुकसान हो सकता है. शकुन शास्त्र में कुछ ऐसे अपशकुन बताए गए हैं जो किसी अप्रिय घटना का संकेत देते हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में.
कभी-कभार दूध का उबलकर गिरना आम बात है लेकिन ऐसा अक्सर होता हो तो यह अपशकुन माना जाता है.यह किसी बड़ी दुर्घटना या हानि होने का संकेत है.
शकुन शास्त्र के अनुसार नल से लगातार पानी टपकना बड़ी धन हानि का संकेत देता है. बाथरूम में खाली बाल्टी देखना भी अपशकुन माना जाता है. कहा जाता है कि खाली बाल्टी आर्थिक और मानसिक परेशानी देती है. इसलिए हमेशा बाथरूम में बाल्टी को भरकर रखें.
शकुन शास्त्र में कांच की चीजों का टूटना बहुत अपशकुन माना जाता है. अगर कांच का कोई सामान टूट गया है तो इसे घर से तुरंत बाहर कर देना चाहिए. माना जाता है कि टूटा कांच घर में दरिद्रता लाता है.
शकुन शास्त्र में चाकू का गिरना भी अशुभ माना गया है. चाकू को आग के पास रखना भी अपशकुन माना जाता है. मान्यता है कि छुरी-कांटे को एक-दूसरे के ऊपर रखने से घर में कलह बढ़ता है.
घर से निकलते समय कोई छींक दो तो इसे भी बहुत अपशकुन माना जाता है. कहा जाता है कि इससे काम में रुकावट आ जाती है. ऐसे में तुरंत घर से निकलने की बजाय थोड़ी देर रुक कर और पानी पीकर बाहर निकलना चाहिए.