नोएडा. 15 अगस्त को जहां एक तरफ पूरा देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा था, वहीं दूसरी तरफ नोएडा पुलिस देश की सुरक्षा में बदमाशों से लोहा ले रही थी. 15 अगस्त की रात नोएडा पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गया जबकि दूसरा बदमाश वहां से बच निकलने में कामयाब रहा. पुलिस ने अपराधी के पास से अवैध तमंचा, एक खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया.

दरअसल 15 अगस्त को शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की गयी थी, हर तरफ चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. चेकिंग के दौरान ही पुलिस के हत्थे ये बदमाश चढ़ गए. पुलिस ने बाइक सवार इन बदमाशों को रोकना चाहा, लेकिन उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और एक बदमाश को घायल कर दिया, जबकि दूसरा मौके से फरार होने में कामयाब रहा.

इस मामले में सेन्ट्रल नोएडा की एडिशनल डीसीपी अंकिता शर्मा ने बताया कि 15 अगस्त को लेकर पुलिस ने जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया हुआ था, इस दौरान जब थाना 61 पुलिस चेकिंग कर रही थी, तब पुलिस ने दो युवकों को बाइक पर आते देखा और उन्हें रुकने के लिए कहा, पुलिस ने जब बदमाशों को रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने रुकने के बदले पुलिस पर ही फायरिंग कर दी और भाग निकले, जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी की और जवाबी कार्रवाई में एक लुटेरा पुलिस कि गोली लगने से घायल हो गया. फिलहाल बदमाश का इलाज जिला अस्पताल में करवाया जा रहा है. वहीं बाइक पर बैठा हुआ दूसरा बदमाश रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला, जिसकी तलाश की जा रही है.

एडीसीपी ने बताया कि जिस बदमाश को पुलिस ने पकड़ा है उसके खिलाफ पहले से ही अपराध के मुकदमे दर्ज हैं. इतना ही नहीं वो पहले तिहाड़ जेल में भी सजा काट चुका है. आरोपी का नाम विवेक मेहता बताया गया है. पुलिस ने अपराधी के पास से एक बाइक, एक अवैध तमंचा, एक खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस और 4 मोबाइल फोन बरामद किया है.