नई दिल्ली. वनप्लस ने नया फोन 10T 5G लॉन्च किया है. इसका 16GB RAM वाला वेरिएंट अमेजन पर मिल रहा है. 16GB RAM वाले फोन में सिर्फ ब्लैक कलर का ऑप्शन है. ये सबसे ज्यादा रैम वाला फोन है जिससे फोन को कितना भी चलायें लेकिन ये फोन हैंग नहीं कर सकता है. जानिये इस फोन के सारे फीचर्स और क्या है इस पर डील जिसके कैमरे में प्रोफेशनल कैमरे जैसे सेंसर लगे हैं. बेस्ट फोन कैमरे के लिये फेमस इस फोन की बैटरी भी सिर्फ 8 मिनट में 50% चार्ज हो जाती है.
इस फोन में 16GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज है.इससे पहले इस फोन के दूसरे वेरियेंट में 8GB RAM और 12GB RAM का ऑप्शन था. किसी भी फोन में ज्यादा रैम होने से फोन ऑपरेटिंग स्पीड बढ़ जाती है यानी अगर आप कई शॉपिंग वेबसाइट, सोशल मीडिया या दूसरी साइट खोलते हैं तो फोन स्लो नहीं होता. महंगे फोन में 8GB से RAM शुरु है और मैक्सिमम 16GB तक होती है
फोन को ग्रीन और ब्लैक दो कलर में लॉन्च किया है लेकिन 16GB RAM वाला फोन सिर्फ ब्लैक कलर में मिल रहा है. फोन की कीमत 55,999 रुपये से शुरु है लेकिन लॉन्चिंग ऑफर में SBI कार्ड से पेमेंट करने पर 5 हजार रुपये का कैशबैक है. फोन पर 15,750 रुपये का एक्सचेंज बोनस है फोन को EMI पर लेना चाहें तो 2,636 रुपये हर महीने देकर खरीद सकते हैं.