मुम्बई। सरकार की तरफ से अगस्त के महीने में कर्मचारियों को बड़ी राहत दी जा रही है. छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने के बाद अब महाराष्ट्र सरकार ने भी कर्मचारियों को खुशखबरी दे दी है. मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से दिए गए बयान के अनुसार महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने राज्य सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 3 प्रतिशत बढ़ाने का ऐलान किया है.
महंगाई भत्ता बढ़ाने का निर्णय मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में लिया गया. महंगाई भत्ते में किया गया बदलाव अगस्त से लागू होगा. मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार इस बढ़ोतरी के बाद महंगाई भत्ता अब मूल वेतन का 34 प्रतिशत कर दिया गया है. सरकार की तरफ से लिए गए फैसले से 17 लाख कर्मचारियों को फायदा होगा.
इससे पहले छत्तीसगढ़ सरकार ने भी राज्य के कर्मचारियों को खुशखबरी देते हुए 6 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान किया है. इस फैसले के बाद छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों को 28 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा. इसका फायदा 3.8 लाख कर्मचारियों को होगा. राज्य के सरकारी कर्मचारी 7वें वेतन आयोग के तहत 22 फीसदी और छठे वेतन आयोग के तहत 174 फीसदी महंगाई भत्ते का लाभ ले रहे थे.
सरकार की तरफ से महंगाई भत्ते में किए गए बदलाव से 7वें वेतन आयोग के तहत 6 प्रतिशत और छठे वेतन आयोग के तहत 15 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाया गया है. ये बढ़ोतरी 1 अगस्त 2022 से प्रभावी है. इससे पहले 15 अगस्त के मौके पर गुजरात सरकार ने महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान किया था.
दूसरी तरफ केंद्रीय कर्मचारी भी महंगाई भत्ता बढ़ने का इंतजार कर रहे हैं. केंद्रीय कर्मचारियों का जुलाई में बढ़ने वाला महंगाई भत्ता ड्यू है. आपको बता दें केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता साल में दो बार बढ़ाया जाता है. जनवरी के महंगाई भत्ते का ऐलान सरकार की तरफ से मार्च में कर दिया गया था. उस समय महंगाई भत्ता 31 प्रतिशत से बढ़ाकर 34 प्रतिशत कर दिया गया था. इस बार जुलाई के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत का उछाल आने की उम्मीद है.