मेरठ। हापुड़ कचहरी में खून खराबे के बाद मेरठ में अलर्ट जारी कर दिया है। पुलिस ने कचहरी में चेकिंग अभियान कर कुछ संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया। थाने लाकर पूछताछ करने के बाद छोड़ दिया। साथ ही पेशी पर आए बंदियों से मिलने वालों को भी रोक दिया है। बता दें कि मेरठ की कचहरी में भी कई बार खून खराबा हो चुका है।

कचहरी के गेट पर तलाशी
हापुड़ की कचहरी में हुई घटना के बाद कचहरी परिसर में एसएसपी के आदेश पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। सिविल लाइन इंस्पेक्टर रमेश चंद्र ने फोर्स के साथ कचहरी के सभी गेट पर आने जाने वालों की तलाशी ली। कचहरी में बेवजह घूम रहे छह युवकों को हिरासत में लेकर पुलिस थाने ले आई। उसके बाद सभी से थाने में पहुंचकर पूछताछ के बाद छोड़ दिया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि कचहरी में पेशी पर आए बंदियों से मिलने वालों पर भी रोक लगा दी है। साथ ही सादी वर्दी में कुछ पुलिसकर्मी भी निगरानी के लिए लगा दिए है। ताकि कचहरी में कोई घटना नहीं हो सकें।

इनका कहना है…
एसएसपी रोहित सजवाण ने बताया कि कचहरी की सुरक्षा को लेकर बार एसोसिएशन से भी बातचीत की जाएगी। ताकि कचहरी में बेवजह घूमने वाले लोगों पर रोक लगाई जा सकें। बता दें कि 2013 में कचहरी के अंदर उधम सिंह के शूटर नितिन गंजा की हत्या कर दी गई थी। उस हत्याकांड के बाद पुलिस ने पेशी पर लाने वाले आरोपितों से मिलने वालों पर रोक लगा दी है।