मेरठ। अलीगढ़ की रहने वाली छात्रा को प्रेम जाल में फंसा कर सिपाही ने शादी करने से इनकार कर दिया है। छात्रा की तरफ से एसएसपी को शिकायत देकर सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। एसएसपी के आदेश पर सीओ किठौर मामले की जांच कर रहे हैं।
यह है मामला
छात्रा मूल रूप से अलीगढ़ की रहने वाली है, जो मेरठ की एक यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रही है। छात्रा ने गंगानगर में आवास किराए पर ले रखा है। छात्रा की मुलाकात मेडिकल थाने में तैनात सिपाही शुभम से हुई थी। शुभम ने शादी का झांसा देकर छात्रा से लाखों की रकम वसूली और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। छात्रा का आरोप है कि सिपाही ने उसे शादी का झांसा दिया था, जबकि सिपाही पहले से ही शादीशुदा है।
हाल में सिपाही की तैनाती खरखौदा थाना क्षेत्र में चल रही है। सिपाही ने अब छात्रा से शादी करने से इनकार कर दिया है। छात्रा ने सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। एसएसपी रोहित सजवान ने बताया कि छात्रा की शिकायत पर सीओ किठौर को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए गए।