नई दिल्ली. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर समेत 21 जगहों पर छापेमारी हो रही है. इस रेड पर AAP प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने ABP से बात करते हुए कहा कि पहली बार CBI का छापा नहीं हुआ है. पहले भी कोशिश की गई लेकिन इनके हाथ कुछ नहीं लगा.

वहीं दिल्ली के विकास मंत्री गोपाल राय ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘जिस दिन न्यूयॉर्क टाइम्स मनीष सिसोदिया के कामों की तारीफ में खबर छापता है ठीक उसी दिन CBI की रेड करवाई जाती है. दिल्ली का शिक्षा और स्वास्थ्य मॉडल पूरी दुनिया में चर्चित हो रहा है. मोदी सरकार इसे रोकना चाहती है. अच्छे कामों को रोकने के लिए एजेंसियों का दुरुपयोग करना दुःखद है.’

इस छापेमारी पर पंजाब के सीएम भगवंत मान की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने सिसोदिया की तारीफ करते हुए कहा कि मनीष सिसोदिया आज़ाद भारत के सबसे बेहतरीन शिक्षा मंत्री हैं. आज US के सबसे बड़े अख़बार NYT ने फ़्रंट पेज पर उनकी फ़ोटो छापी. और आज ही मोदी जी ने उनके घर CBI भेज दी. ऐसे भारत कैसे आगे बढ़ेगा?

इस छापे पर राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने CBI और ED को सरकार का हाथ बताते हुए कहा कि अब जब केजरीवाल आगे बढ़ रहे हैं तो भाजपा उन्हें अस्थिर करने में लगी हैं और पहले सत्येंद्र जैन अब सिदोदिया को टारगेट कर रही है.

वहीं सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि शराब के ठेके में दिल्ली में भ्रष्टाचार हुआ है. यह मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल की सांठगांठ है. शराब के ठेके का corruption देश के सामने आया है.

दरअसल आज CBI ने दिल्ली-एनसीआर में 21 जगहों पर छापेमारी की, जिसमें दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का घर और दिल्ली के तत्कालीन आबकारी आयुक्त अरावा गोपी कृष्ण का परिसर शामिल हैं.

इस रेड की जानकारी देते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, ‘सीबीआई आई है. उनका स्वागत है. हम कट्टर ईमानदार हैं . लाखों बच्चों का भविष्य बना रहे हैं. बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे देश में जो अच्छा काम करता है उसे इसी तरह परेशान किया जाता है. इसीलिए हमारा देश अभी तक नम्बर-1 नहीं बन पाया.’