लखनऊ. उत्तर प्रदेश के युवा जो सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं या फिर यूपी पुलिस में भर्ती होना चाहते हैं उन्हें जल्द ही उत्तर प्रदेश सरकार खुशखबरी दे सकती है. यूपी में जल्द ही 26000 से अधिक कांस्टेबल और फायरमैन के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन जारी किए जा सकते हैं. यूपी पुलिस के इन रिक्त पदों पर 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन करने में सक्षम होंगे. जिन उम्मीदवारों की उम्र 18 वर्ष से अधिक होगी वे यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन कर पाएंगे. इस भर्ती के लिए बोर्ड द्वारा जल्द ही ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी की जा सकती है. रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस बोर्ड द्वारा सारी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है और जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू हो सकती है. उत्तर प्रदेश पुलिस में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा, शारीरिक मापदंड परीक्षण, डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन और शारीरिक दक्षता परीक्षा में क्वालीफाई करना होगा तभी वे पुलिस में शामिल हो पाएंगे.

सामान्य ज्ञान को रोज पढ़ें
अवेयरनेस के लिए अखबार को हर दिन पढ़ें
बेसिक अंग्रेजी और गणित के क्षेत्र में मजबूती बनाएं
रीजनिंग का निरंतर अभ्यास करें
मेडिकल तौर पर फिट रहने के लिए शुद्ध और पौष्टिक आहार लें
प्रत्येक दिन व्यायाम करें
कम से कम 5 किलोमीटर दौड़ का अभ्यास हर रोज करें