नई दिल्ली. आसमान छूती महंगाई से आम जनता बेहाल है. हर दिन किसी ना किसी चीज के दाम बढ़ाकर आम आदमी को महंगाई का तगड़ा झटका दिया जाता है और अब दूध खरीदना भी महंगा हो गया है. दरअसल बता दें कि दो दिन पहले अमूल ने दूध के दामों में बढोतरी की थी और अब अब मदर डेयरी ने भी अमूल के नक्शेकदम पर चलते हुए दूध के रेट बढ़ाने की घोषणा कर दी है. बता दें कि मदर डेयरी ने मुंबई में दूध के दामों में 2 रुपए प्रति लीटर का इजाफा कर दिया है.. बढ़ी हुई कीमतें 19 अगस्त यानी आज से लागू होंगी.

मुंबई में दूध के दामों में बढ़ोतरी के बाद अब मदर डेयरी का फुल क्रीम दूध 59 रुपए की बजाय 61 रुपए प्रति लीटर मिलेगा, वहीं टोन्ड मिल्क 49 रुपये की बजाय 51 रुपए का मिलेगा जबकि डबल डोन्ड मिल्क 43 रुपये की बजाय 45 रुपए प्रति लीटर मिलेगा.

मुंबई में मदर डेयरी के दूध के बढ़े हुए दामों को लेकर कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि पिछले कुछ महीने में उत्पादन लागत में भारी वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा कि पिछले 5 महीनों में उत्पादन लागत कई गुना बढ़ गई है. दूध उत्पादकों ने भी दूध के दाम 10 से 11 प्रतिशत बढ़ा दिए हैं. इसलिए हमें भी मजबूरन दूध के रेट बढ़ाने का फैसला लेना पड़ा है.

बता दें कि इससे पहले अमूल कंपनी ने दो दिन पहले ही दूध के दामों में 2 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि की थी. अमूल के दूध पर नई कीमतें 17 अगस्त से लागू हो चुकी हैं. नए रेट लागू होने के बाद अब अमूल गोल्ड 500 ग्राम की कीमत 31 रुपए, अमूल ताजा 500 ग्राम की कीमत 25 रुपए, अमूल शक्ति 500 ग्राम की कीमत 28 रुपए हो गई है. अमूल ने ये नए रेट दिल्ली, एनसीआर, गुजरात, अहमदाबाद,मुंबई और पश्चिम बंगाल में लागू किये हैं.