करनाल। करनाल में विदेश भेजने के नाम पर 40 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर तीन आरोपितों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
खेड़ी नरू गांव निवासी कृष्ण कुमार व निपणु ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि अहमदाबाद निवासी आरीफ शेख से वह करनाल कचहरी से मिलता रहता था। उसने उसे कहा कि वह लोगों को विदेश में भेजने का काम करता है। यह बात आशीष, राहुल, नीरज व अन्य को पता चली तो उन्होंने विदेश में जाने की इच्छा जाहिर की । जिस पर आरीफ शेख ने कहा कि वह, मुंबई निवासी मोहम्मदी सफीक खान व उसकी पत्नी जरीना खान आशीष, राहुल व नीरज को विदेश भेज देंगे। वहां पर अच्छा काम भी दिलवा देंगे।
जिस पर मैंने आरोपितों से खर्चे की बात की तो उन्होंने कहा कि एक आदमी का खर्चा 16 लाख रुपये आएगा। इस पर हमने कहा कि हमारे चार आदमी विदेश जाएंगे तथा खर्चा जायज बताओ। जिस पर आरोपित ने कहा कि चारों आदमियों को कुल 50 लाख रूपये लगेंगे। यानि प्रति व्यक्ति 12 लाख 50 हजार रुपये खर्च आएगा। इस पर वह सहमत हो गए। नवंबर 2021 में आरोपित कुछ अन्य व्यक्तियों के साथ करनाल आए। वह जिस होटल में रुके थे, वहां हमें भी बुलाया। राहुल, आशीष , नीरज व अन्य के दस्तावेज ले लिए और कहा कि इनका वीजा का प्रोसेस शुरू करते हैं और पैसे वीजा लगने के बाद लेंगे।
फाइलिंग चार्जिज दस लाख रुपये की मांग की। उसके बाद दिसंबर 2021 में आरोपित हमारे अल्फा सिटी स्थित आफिस में आए और 10 लाख रुपये लेकर गए और कहा कि जल्द ही वीजा लग जाएगा। इनके फिंगर प्रिंट कराने के लिए दिल्ली आना पड़ेगा। यूके में उनके काफी आदमी हैं और वहां पर इनके काम का भी इन्तजाम कर लिया है। इसके बाद आरोपितों ने राहुल, आशीष व नीरज का पासपोर्ट दिखाया और पासपोर्ट दिखाकर कहा कि उनका वीजा आ गया है। इनकी पेयमेंट का भुगतान कर दो। इसके बाद आरोपितों की मांग अनुसार राशि जमा करवा दी गई। बाद में पता चला कि आरोपितों ने विदेश भेजने के नाम पर उनके साथ धोखाधड़ी की है। उनसे 40 लाख 80 हजार रुपये ठग लिए गए हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है