नई दिल्ली । लगभग एक हफ्ते पहले देश के जाने-माने कॉमेडियन और एक्टर, राजू श्रीवास्तव दिल्ली में, जिम में वर्कआउट करते समय अचानकर गिर पड़े और तब से वेन्टिलेटर पर हैं, अपनी जिंदगी के लिए लड़ रहे हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स का ऐसा कहना है कि डॉक्टर्स ने जवाब दे दिया है क्योंकि राजू ट्रीटमेंट पर रिस्पॉन्ड नहीं कर रहे हैं और कहा जा रहा है कि अब कोई चमत्कार ही उन्हें बचा सकता है. लगातार आ रहे उनके हेल्थ अपडेट्स के बीच राजू का एक रीसेन्ट वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें कॉमेडियन मौत के बारे में बात कर रहे हैं और यह भी कह रहे हैं कि अगर यमराज आए तो.. आइए इस वीडियो और राजू श्रीवास्तव की हालत के बारे में डिटेल में जानते हैं..
अपनी जान के लिए लड़ रहे हैं राजू श्रीवास्तव
आपको बता दें कि सामने आई लेटेस्ट जानकारी के हिसाब से राजू श्रीवास्तव का ब्रेन डेड है और वो ट्रीटमेंट रिस्पॉन्ड नहीं कर रहे हैं. इस बात की जानकारी कॉमेडियन सुनील पाल ने दी है और कई मीडिया रिपोर्ट्स में भी यही कहा जा रहा है. लाइफ सपोर्ट पर अपने जीवन के लिए लड़ रहे राजू श्रीवास्तव की हालत बेहद क्रिटिकल है और उन्हें अब कोई चमत्कार ही बचा सकता है. उनकी पत्नी, दोस्तों और परिवारजनों ने फैन्स से उनके लिए प्रार्थना करने की रिक्वेस्ट की है.
वायरल हो रहा है कॉमेडियन का वीडियो
लगातार आ रहे हेल्थ अपडेट्स के बीच राजू श्रीवास्तव का एक लगभग 27 दिन पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो मौत की बात कर रहे हैं. आपको बता दें कि ये एक कॉमेडी वीडियो है जिसमें राजू अपने लोकप्रिय किरदार ‘गजोधर भैया’ की आवाज में बात कर रहे हैं.