मेरठ। सरूरपुर थाना क्षेत्र में फिर से गोकशी की घटना सामने आई है। यहां लगातार गोकशी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। एक दिन पहले गोकशी की बढ़ती घटनाओं से गुस्साए विहिप व बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने थाने में करीब पांच घंटे धरना दिया था।

एसपी देहात केशव कुमार के काफी समझाने के बाद विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने धरना समाप्त किया था। लेकिन शुक्रवार को एक बार फिर जन्माष्टमी के दिन थाना पुलिस को खुली चुनौती देते हुए मैनापूठी गांव के जंगल में गोकशी की घटना को अंजाम दिया गया। जंगल में चारा लेने गई महिलाओं ने गोवंश के अवशेष पड़े देखकर गांव में सूचना दी।

सूचना मिलते ही बजरंग दल के प्रांत विद्यार्थी प्रमुख अभिषेक चौहान के साथ दर्जनों कार्यकर्ता जंगल में पहुंचे और अवशेष कब्जे में लेकर मैनापूठी गांव के सामने अवशेष रखकर धरना शुरू कर दिया। हिंदू संगठन के लोगों का कहना है कि जन्माष्टमी के दिन गोकशी करने वाले लोग थाना पुलिस के साथ-साथ हिंदू संगठन के लोगों को चैलेंज कर रहे हैं। यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इस बार हिंदू संगठन के लोग एसएसपी को मौके पर बुलाने और थाना पुलिस को सस्पेंड करने की मांग पर अड़े हुए हैं। वहीं, सीओ सरधना आरपी शाही ने भी कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया लेकिन वे मानने को तैयार नहीं है। वहीं इस मामले में हर्रा चौकी प्रभारी संजय कुमार समेत चार सिपाहियों को भी सस्पेंड कर दिया गया है।