मेरठ। लखीमपर खीरी प्रकरण के चलते केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी की बर्खास्तगी को लेकर भारतीय किसान यूनियन आक्रामक तेवर में है। मेरठ समेत आस-पास के सभी जिला मुख्यालयो पर विरोध प्रदर्शन जारी हैं। शुक्रवार को प्रदर्शन के बाद भाकियू कार्यकर्ताओं ने लखीमपुर के लिए कूच किया। इस दौरान प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है।
बुलंदशहर : लखीमपुर खीरी में प्रदर्शन कर रहे किसानों पर कार चढ़ाने के मामले में भारतीय किसान यूनियन एक बार फिर मुखर हो गई है। राष्ट्रीय प्रवक्ता के आह्वान पर किसानों ने गुरुवार की शाम से आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग और हादसे में मारे गए किसानों के स्वजन को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर धरना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को भी धरना जारी रहा, हालांकि धरनारत पदाधिकारी लखीमपुर खीरी स्थित मंडी में होने वाली महापंचायत में शामिल होने गए हैं और किसानों ने धरने की कमाल संभाल रखी है।
शामली : भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता गुरुवार शाम से शामली कलक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन पर बैठे हैं। यह धरना 75 घंटे का दिया जाएगा। भाकियू जिलाध्यक्ष कपिल खाटियान ने बताया कि अजय मिश्र टैनी को बर्खास्त कराने, लखीमपुर खीरी की घटना के बाद गिरफ्तार किए गए किसानों को रिहा कराने और उनके मुकदमे वापस कराने, एमएसपी की गारंटी का कानून बनाने आदि मांगों को लेकर केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर धरना दिया जा रहा है।
बागपत : गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा टेनी की बर्खास्तगी, गिरफ्तारी, पीड़ितों को मुआवजा, नौकरी देने की मांग मनवाने
को भाकियू का शुक्रवार को कलक्ट्रेट पर धरना जारी रहा। रागनी सुनकर मनोरंजन किया। किसान हलवा-पूड़ी, सब्जी, दूध-पेडा, लेकर पहुंचे और धरनारत किसानों को खिलाए। कई किसानों ने भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर व्रत रखा।
मुजफ्फरनगर : लखीमपुर खीरी प्रकरण में भाकियू का जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। लखीमपुर खीरी में धरना स्थल पर बिजली-पानी की आपूर्ति तथा शौचालय की व्यवस्था बंद करने किसानों में रोष व्याप्त है। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि यहां भी प्रशासन ऐसी हरकत करने की कोशिश करेगा तो उसका इलाज कर दिया जाएगा। शनिवार को धरने पर चौधरी नरेश टिकैत आएंगे और आगे के आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी । शुक्रवार को धरने पर कोई भी प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचा।
सहारनपुर : लखीमपुर खीरी में प्रशासन द्वारा किसानों के साथ की गई अभद्रता के विरोध में भारतीय किसान यूनियन से जुड़े किसानों का गुरुवार से जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर शुरू हुआ अनिश्चितकालीन धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। इस बीच किसानों ने खाने के लिए कलक्ट्रेट में ही चूल्हा चढ़ा दिया। बड़ी संख्या में किसान धरने पर डटे हैं। भाकियू के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी विनय कुमार व जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह ने कहा कि किसानों की मांग है कि गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त कर कार्रवाई की जाए।