दाहा।  आजमपुर मुलसम गांव में मंगलवार देर रात छह दिन के नवजात की मौत हो गई। नवजात के पिता ने मां पर हत्या करने का आरोप लगाकर पुलिस को शिकायत दी। इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया, जिसकी रिपोर्ट में मौत के कारणों की पुष्टि नहीं हुई। आजमपुर मुलसम गांव के रहने वाले देशपाल ने बताया कि उसके भतीजे दीपक की शादी मेरठ जिले की युवती से हुई थी। शादी के बाद दोनों विवाद होने के चलते दीपक की पत्नी अपने मायके में रही, जो कुछ दिन पहले मायके से ससुराल आई। छह दिन पहले उसने अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया। अस्पताल से छुट्टी होने के बाद मंगलवार को जच्चा बच्चा को लेकर घर आए।

आरोप है कि रात में नवजात की मौत हो गई। उसके गले पर निशान मिले तो उन्हें हत्या करने का शक हुआ। उन्होंने मां पर नवजात बेटे की हत्या करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों से पूछताछ की।