नई दिल्ली. भारतीय रिजर्व बैंक के रेपो रेट में इजाफे के फैसले के बाद से ही लगातार कई बैंकों ने अपने एफडी रेट्स में बढ़ोतरी की है. साथ ही कई फाइनेंस कंपनियों ने भी अपने डिपॉजिट रेट्स को बढ़ाया है. अब इस लिस्ट में एचडीएफसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड का नाम भी जुड़ गया है. फाइनेंस कंपनी ने फिक्स्ड डिपॉजिट्स रेट्स में इजाफे का फैसला किया है.
FD के नए रेट्स 19 अगस्त 2022 से लागू हो चुके हैं. एचडीएफसी हाउसिंग फाइनेंस अपने ग्राहकों को स्पेशल डिपॉजिट, रेगुलर डिपॉजिट्स, आरडी आदि कई तरह के डिपॉजिट ऑप्शन देता है. अगर आप भी कंपनी के अलग-अलग डिपॉजिट्स में पैसा निवेश करना चाहते हैं तो हम आपको इनके लेटेस्ट रेट्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं-
कंपनी स्पेशल डिपॉजिट स्कीम के तहत अपने ग्राहकों को 33 महीने से 99 महीने तक का एफडी करने का ऑप्शन देती है. 33 महीने की एफडी पर 6.90% का रिटर्न मिलता है. वहीं 66 महीने की एफडी पर 6.95% का रिटर्न है. वहीं 77 महीने की एफडी पर 6.95% का रिटर्न और 99 महीने की एफडी पर 7.05% का रिटर्न दे रहा है.
एचडीएफसी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी अपने ग्राहकों को 15 महीने से लेकर 44 महीने तक की अवधि पर एफडी करने का ऑप्शन दे रही है. आप 15 महीने की एफडी पर 6.35% पर ब्याज मिलेगा. वहीं 18 महीने की एफडी पर 6.45%, 22 महीने की एफडी पर 6.60%, 30 महीने की एफडी पर 6.70% और 44 महीने की एफडी पर 6.90% का रिटर्न मिलेगा.
12-23 महीने-6.15%
24-35 महीने-6.55%
36-59 महीने-6.75%
60-83 महीने-6.80%
84-120 महीने-6.90%
HDFC फाइनेंस कंपनी में रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम के तहत केवल सामान्य नागरिक निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम के तहत आपको 12 से 60 महीने के बीच 5.80% से लेकर 6.35% तक ब्याज दर मिलता है. 12 से 23 महीने की आरडी पर 5.80% का रिटर्न, 24 से 35 महीने तक 6.20% का रिटर्न और 36 से 60 महीने तक में 6.35% का रिटर्न मिलता है. बता दें कि कंपनी सीनियर सिटीजन को (आरडी स्कीम के अलावा) सभी डिपॉजिट स्कीम पर 0.25% तक अधिक ब्याज दर देती है. यह 2 करोड़ रुपये के डिपॉजिट के लिए नियम लागू होता है.