मुंबई. बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सलमान खान अक्सर अपनी फिल्मों के जरिए कई नए कलाकारों को बॉलीवुड में एंट्री दिलाते हैं। सलमान के साथ नजर आने वाले इन्हीं चेहरों में से एक हैं अभिनेत्री भूमिका चावला। फिल्म तेरे नाम से सलमान के साथ नजर आईं एक्ट्रेस आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। 21 अगस्त 1978 में दिल्ली की एक पंजाबी फैमिली में जन्मी भूमिका आज 44 साल की हो चुकी हैं। अभिनेत्री के जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें-

बचपन से ही अभिनय की शौकीन भूमिका के पिता एक आर्मी कर्नल थे। उनका असली नाम रचना चावला है। दिल्ली में अपनी पड़ाई पूरी करने के बाद अपने शौक को पूरा करने के लिए अभिनेत्री दिल्ली से मुंबई आईं। साल 1988 में मशहूर सेलिब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के साथ पहला फोटोशूट करने के बाद भूमिका कई एड फिल्मों और म्यूजिक एल्बम में नजर आईं। इसके बाद उन्होंने साल 2000 में तेलुगू फिल्म ‘युवाकुडू’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की।

इसके बाद वह फिल्म साउथ कुछ और फिल्मों में भी नजर आईं, जहां उन्हेैं काफी लोकप्रियता मिली। साउथ में अपनी पहचान बना चुकीं भूमिका चावला को बाज सलमान खान की फिल्म ‘तेरे नाम’ ऑफर की गई। इस फिल्म के जरिए हिंदी सिनेमा में अपनी एंट्री करने के साथ ही उन्होंने लोगों के दिलों में भी एक खास जगह बना ली। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में बैक-टू-बैक फिल्में कीं। इस दौरान वह अभिषेक बच्चन के साथ ‘रन’, ‘दिल ने जिसे अपना कहा’, ‘गांधी माई फादर’, ‘दिल जो भी कहे’, ‘सिलसिले’ जैसी फिल्मों में नजर आईं। लेकिन इन फिल्मों के बाद भी वह इंडस्ट्री में कुछ खास मुकाम हासिल नहीं कर सकीं।

हिंदी फिल्म जगत में सफलता ना मिलने पर उन्होंने फिर से साउथ इंडस्ट्री का रुख किया, जहां उन्हें जबरदस्त सफलता और लोगों को प्यार मिला। अभिनय क्षेत्र में कुछ खास मुकाम ना मिलने पर उन्होंने साल 2007 में अपने ही योगा टीचर भरत ठाकुर से शादी कर ली। भूमिका और भरत की मुलाकात योगा सीखने के दौरान हुई और योगा सिखते-सिखाते दोनों वह एक- दूसरे के करीब आ गए। इसके बाद लगभग चार साल तक रिलेशन में रहने के बाद दोनों शादी के बंधन में बंध गए। साल 2014 में एक्ट्रेस एक बेटे की मां बनी थीं। फिल्म पर्दे से दूर भूमिका इन दिनों शादी के अपने परिवार के साथ एक खुशहाल जीवन बिता रही हैं।