नोएडा. ग्रैंड ओमैक्स सोसाइटी में श्रीकांत त्यागी द्वारा एक महिला के साथ अभद्रता का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि एक और मामला नोएडा के सेक्टर 128 के जेपी सोसाइटी से सामने आ रहा है, जहां एक महिला गार्डों के साथ अभद्रता और मारपीट करती नजर आ रही है. वायरल वीडियो में महिला न सिर्फ भद्दी-भद्दी गलियां दे रही है बल्कि एक गार्ड का कॉलर पकड़कर उसे घसीटती हुई नजर भी आ रही है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी हरकत में आई और हिरासत में लेकर पूछताछ की. उसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. अब जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक महिला जिसका नाम भाव्या राय बताया जा रहा है, वह तीन गार्डों को गलियां देती नजर आ रही है. बताया जा रहा है कि गेट खोलने में हुई देरी के बाद महिला आग बबूला हो गई और भद्दी-भद्दी गलियां देने लगी. इतना ही नहीं एक गार्ड का कॉलर पकड़कर उसे खींचती हुई नजर आ रही है. इसके अलावा वह बिहारियों को लेकर भी अपशब्द बोल रही है.

जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, नोएडा पुलिस एक्शन में आई और मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी महिला भाव्या राय को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. अब उसे आईपीसी की अलग-अलग धाराओं में मोकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेजने की तैयारी है. बता दें कि पूरा मामला 20 अगस्त की है. वीडियो भी शनिवार को ही वायरल हुआ था. वायरल होते ही पुलिस भी एक्शन में आई और महिला को हिरासत में ले लिया. जानकारी के मुताबिक शांति भांग के अलावा अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.