लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लगातार दूसरी बार सरकार बनाने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रशासनिक व्यवस्था में सुधार के लिए लगातार काम कर रहे हैं। शासन से लेकर तहसील व थाने तक सीक्रेट रिपोर्ट सीएम योगी तक पहुंच रही है। सभी विभागों (सरकार), आयुक्त, डीएम, उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण, नगर आयुक्त, तहसील और थाना स्तर के सीएम योगी को रिपोर्ट दी जा रही है। पुलिस में एडीजी, आईजी, डीआईजी, पुलिस कमिश्नर, एसएसपी और एसपी की अलग-अलग रिपोर्ट तैयार की जा रही है।

इसके अलावा आमजन की शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए हर माह की रिपोर्ट भी मुख्यमंत्री को दी जा रही है। सरकारी स्तर पर अच्छा काम करने वाले टॉप टेन की रिपोर्ट भी बन चुकी है। इसके अलावा विभागों के खराब प्रदर्शन की भी खबरें आई हैं। जुलाई माह में सरकारी स्तर पर सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले शीर्ष दस विभागों में सहकारिता, ग्रामीण विकास, भूविज्ञान एवं खनन, श्रम, शहरी विकास, गृह एवं गोपन, पिछड़ा वर्ग कल्याण, समाज कल्याण, सिंचाई जल संसाधन एवं पंचायती राज शामिल हैं। . नियुक्ति, कार्मिक, आयुष, निचले दस विभागों में तकनीकी शिक्षा, कृषि विपणन, बुनियादी ढांचा और औद्योगिक विकास, आवास और शहरी नियोजन, व्यावसायिक शिक्षा, नमामि गंगे और ग्रामीण जल आपूर्ति और पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन।

पांच सर्वश्रेष्ठ और सबसे खराब विकास प्राधिकरण
विकास प्राधिकरण के शीर्ष पांच सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले उपाध्यक्ष सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बस्ती, वाराणसी और गाजियाबाद हैं। निचले पांच में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले बागपत, सिद्धार्थनगर, जालौन, उन्नाव और सोनभद्र हैं। पांच सर्वश्रेष्ठ नगर निगम प्रयागराज, शाहजहांपुर, गाजियाबाद, झांसी, फिरोजाबाद हैं। जबकि सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले मेरठ, कानपुर सिटी, अलीगढ़, सहारनपुर और मथुरा हैं।

पुलिस विभाग में सबसे अच्छा और सबसे खराब क्षेत्र
एडीजी और आईजी स्तर पर शीर्ष तीन जोन आगरा, कानपुर और लखनऊ हैं। जबकि सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले मेरठ, गोरखपुर और प्रयागराज जोन हैं। इसी तरह, आगरा, चित्रकूट, सहारनपुर, मेरठ और कानपुर आईजी और डीआईजी स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली पांच श्रेणियों में शामिल हैं। जबकि सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले झांसी, बरेली, मुरादाबाद, आजमगढ़ और गोरखपुर जोन हैं। पुलिस आयुक्त, एसएसपी और एसपी स्तर पर शीर्ष दस सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जिले प्रयागराज, गाजियाबाद, शाहजहांपुर, मेरठ, बिजनौर, जालौन, फर्रुखाबाद, ललितपुर, अलीगढ़ और संभल हैं। जबकि सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले कानपुर सिटी, लखनऊ, बलिया, कुशीनगर, सोनभद्र, शामली, बाराबंकी, गाजीपुर, कानपुर आउटर और चित्रकूट हैं।