मेरठ। सदर बाजार से गैंगस्टर के मुकदमें में वांछित पांचों कबाड़ियों पर पुलिस शिकंजा कसेगी। इसके लिए 82 लेने की तैयारी की जा रही है। विवेचक लालकुर्ती इंस्पेक्टर का कहना है कि आज से प्रक्रिया शुरु हो जाएगी।

सोतीगंज के शातिर 18 कबाड़ियों के विरुद्ध 15 अप्रैल को सदर बाजार थाने में गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसमें जीशान उर्फ पव्वा, मोहसीन, साकिब उर्फ गद्दू, सोनू उर्फ तोतला, सुहैल उर्फ शीला, जावेद, अफजाल, जुनैद उर्फ जुन्नू, अरशद उर्फ लंगड़ा, साजिद, नौशाद उर्फ बिहारी, मोहसनी उर्फ बंदर, सलीम उर्फ टरबो, साजिद उर्फ घोड़ा, आबिद, उजेर, साजिद और परवेज उर्फ पहाड़ी शामिल थे।

पुलिस अभी तक 13 कबाड़ियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज चुकी है लेकिन देहलीगेट निवासी मोहसीन उर्फ बंदर, सदर निवासी मोहसीन पुत्र शमशुद्दीन, अफजाल पुत्र एहसान इलाही, साजिद पुत्र शमशुद्दीन और सलीम उर्फ टरबो पुत्र सईद पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े हैं। इन पांचों कबाड़ियों सहित कुल सात के खिलाफ कागजात तैयार किए गए हैं, जिन्हें जल्द कोर्ट में दाखिल किया जाएगा।

प्रक्रिया शुरु कराना पुलिस के लिए चुनौती
पुलिस इन वांछित कबाड़ियों के विरुद्ध पहले भी 82 का प्रयास कर चुकी है लेकिन उस दौरान दो कबाड़ियों ने सरेंडर प्रार्थना पत्र लगाकर पुलिस के प्रयासों को झटका दे दिया था। कुर्की की प्रक्रिया शुरु कराना पुलिस के लिए चुनौती बनता जा रहा है। इंस्पेक्टर लालकुर्ती अतर सिंह ने बताया कि पूरी तैयारी के साथ पुलिस कार्रवाई शुरु कर रही है। इस बार वांछित कबाड़ियों को मौका नहीं मिलेगा।