मेरठ. मेरठ रोड स्थित केनरा बैंक के प्रबंधक समेत तीन लोगों पर फर्जी तरीके से चार लाख रुपये निकालने का मामला दर्ज हुआ है। यह रिपोर्ट डीएम के आदेश पर दर्ज की गई है। शिकायतकर्ता ने तहसील समाधान दिवस पर डीएम को शिकायती पत्र दिया था।

नगर के मोहल्ला काबली गेट निवासी मोहम्मद जुनेद ने शिकायत में कहा है कि मवाना के केनरा बैंक से उसने दो माह पहले चेकबुक की मांग की थी लेकिन उसको अभी तक नहीं मिली। आरोप है कि बैंक के अफसरों की मिलीभगत से खलीलुररहमान और साकिब ने उसके बैंक खाते से दो-दो लाख रुपये के चेक द्वारा एक निजी बैंक के खाते में धन जमा कर लिया है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि जब उसने इस बारे में बैंक अफसरों से बातचीत की तो उन्होंने कोई भी जानकारी देने से इंकार कर दिया।

शिकायतकर्ता मोहम्मद जुनेद ने शनिवार को तहसील समाधान दिवस में डीएम से इस मामले की शिकायत की। डीएम के आदेश के बाद रविवार को मवाना थाने में बैंक मैनेजर समेत तीन लोगों के खिलाफ फर्जी तरीके से चार लाख रुपये निकालने का मामला दर्ज कर लिया गया है। थाना प्रभारी अनिल शाही ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। इस मामले की जांच की जा रही है।