नई दिल्ली. अक्सर खाना खाते समय या किन्हीं अन्य कारणों से हमारे कपड़ों पर जिद्दी दाग लग जाते हैं। इन जिद्दी दागों को हटाने के लिए हम कई उपायों को अपनाते हैं। उसके बाद भी वे ज्यों के त्यों बने रहते हैं। इन दागों के लगने की वजह से हमारे कपड़ों का लुक पूरी तरह खराब हो जाता है। हम उन्हें पहनकर कहीं बाहर भी नहीं जा पाते हैं। ऐसे में उस कपड़े की उपयोगिता हमारे लिए काफी कम हो जाती है। इस कारण मजबूरन लोगों को उन कपड़ों को पोछा या किसी और दूसरे कामों के लिए इस्तेमाल करना पड़ता है। अगर आपके कपड़ों पर भी किसी प्रकार का जिद्दी दाग लग गया है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे खास उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें अमल में लाकर आप अपने कपड़ों पर लगे जिद्दी दाग को हटा सकते हैं। इसी कड़ी में आइए जानते हैं उन उपायों के बारे में विस्तार से –
कपड़ों पर लगे जिद्दी दागों को हटाने के लिए बेकिंग सोडा एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। इसके लिए आपको 2 चम्मच बेकिंग सोडा और एक चम्मच पानी मिलाकर पेस्ट तैयार करना होगा।
इसके बाद पेस्ट को दाग के ऊपर लगाना है। अब आपको एक ब्रश लेकर पेस्ट को उस दाग के ऊपर धीरे-धीरे रगड़ना है। इस आसान तरीके से आप कपड़ों पर लगे जिद्दी दाग को हटा सकते हैं।
जिद्दी दागों को हटाने में नींबू भी आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। नींबू एक अच्छे क्लीनिंग एजेंट के रूप में जाना जाता है। अगर आपके कपड़ों पर सब्जी या किसी प्रकार का दूसरा दाग लगा है। ऐसे में आपको उसके ऊपर नींबू रस की बूंदों को डालना है। इसके बाद आपको हल्के-हल्के ब्रश की मदद से उसको साफ करना होगा। इस तरह आप नींबू की सहायता से भी जिद्दी दाग को हटा सकते हैं।
आप टूथपेस्ट की सहायता से भी कपड़ों पर लगे दाग-धब्बों को साफ कर सकते हैं। इसके लिए आपको दाग लगी जगह पर टूथपेस्ट लगाकर 5 मिनट के लिए छोड़ना है। इसे करने के बाद आपको ब्रश की मदद से दाग को साफ करना है। इससे आप अपने कपड़ों को आसानी से साफ कर सकते हैं।