नई दिल्ली। केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ते को लेकर इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. जल्द ही सरकार की तरफ से इस पर घोषणा करके जारी कर दिया जाएगा. इसकी तारीख भी तय हो गई है. सरकार की तरफ से महंगाई भत्ते का औपचारिक ऐलान 28 सितंबर यानी तीसरे नवरात्र पर होगा. सितंबर की सैलरी के साथ इसका भुगतान किया जाएगा. इस दौरान कर्मचारियों को जुलाई-अगस्त के एरियर का फायदा भी मिलेगा.
कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में कितना इजाफा होगा, इसके लिए सरकार इंडेक्स के आंकड़ों का इस्तेमाल करती है. AICPI-IW के पहली छमाही के आंकड़े जारी हो गए हैं. जून में इंडेक्स 129.2 पर पहुंच गया है. इंडेक्स में आई तेजी से DA में 4 प्रतिशत की वृद्धि तय है. इस बढ़ोतरी का फायदा एक करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिलेगा.
महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी होने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़कर 38% पर पहुंच गया है. बढ़े हुए महंगाई भत्ते का भुगतान सितंबर 2022 की सैलरी में होगा. नया महंगाई भत्ता 1 जुलाई 2022 से लागू होगा. ऐसे में इसमें जुलाई और अगस्त का एरियर भी शामिल रहेगा. नवरात्र के टाइम पर सरकार की तरफ से इसका भुगतान करने पर कर्मचारियों की जेब में मोटा पैसा आएगा.
डीए में 4 प्रतिशत का इजाफा होने पर यह बढ़कर 38 प्रतिशत पर पहुंच जाएगा. अभी केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार की तरफ से 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जा रहा है. डीए के 38 प्रतिशत होने से सैलरी में अच्छा खासा उछाल आएगा. आइए देखते हैं 4 प्रतिशत डीए के साथ न्यूनतम और अधिकतम बेसिक सैलरी कितनी बढ़ जाएगी?
अधिकतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56,900 रुपये
2. नया महंगाई भत्ता (38%) 21,622 रुपये/माह
3. अब तक महंगाई भत्ता (34%) 19,346 रुपये/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 21,622-19,346 = 2260 रुपये/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा 2260 X12= 27,120 रुपये
न्यूनतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये
2. नया महंगाई भत्ता (38 %) 6840 रुपये/माह
3. अब तक महंगाई भत्ता (34%) 6120 रुपये/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 6840-6120 = 1080 रुपये/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा 720X12= 8640 रुपये