लखनऊ. उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग के असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर अप्लाई करने की अंतिम तारीख आज है. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों पर आवेदन करने की योग्यता रखते हों और जो अप्लाई करने के इच्छुक भी हों, उनके पास आज इस मौके का लाभ उठाने का अंतिम मौका है. आज यानी 23 अगस्त 2022 के बाद एप्लीकेशन लिंक एक्टिव नहीं रहेगा. ये भी जान लें कि इन पदों के लिए फीस जमा करने की लास्ट डेट कल यानी 24 अगस्त 2022 है.

आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uphesc51.com पर जाएं.
अब अपने डिटेल्स भरकर रजिस्टर करें.
एक बार रजिस्टर्ड होने के बाद लॉगिन करें और आवेदन पत्र निर्देशों के मुताबिक भरें.
अगले चरण में एप्लीकेशन पूरा भर दें, फीस जमा करें और फॉर्म को सबमिट कर दें.
चाहें तो फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें.
जानें आवेदन से जुड़ी सभी अहम जानकारियां –

यूपीएचईएससी के असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर केवल ऑनलाइन अप्लाई का जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको उत्तर प्रदेश हायर एजुकेशन सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – uphesc.org
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से सहायक प्रोफेसर के कुल 917 पदों पर भर्ती की जाएगी.

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए.

इनके लिए अधिकतम आयु सीमा 62 वर्ष तय की गई है.
आवेदन करने के लिए सामान्य और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 2000 रुपए शुल्क देना होगा. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए शुल्क 1000 रुपए है.
नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें. ये रहा आवेदन करने