नई दिल्ली. देश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है. कई राज्यों में विभिन्न रिक्त पदों पर युवाओं की भर्ती की जा रही है. गवर्नमेंट जॉब पाने के इच्छुक उम्मीदवार झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, हिमाचल, पंजाब, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों में चल रही सरकारी नौकरी भर्ती के आवेदन कर सकते हैं. कई बार आवेदकों को पता नहीं होता कि कहां पर सरकारी नौकरी की भर्तियां चल रही हैं. इस लिए हम आपके लिए, इस गवर्नमेंट जॉब वैकेंसी लाइव ब्लॉग में आपको एक-एक करके सभी रिक्रूटमेंट के बारे में बताएंगे

बहुत से लोगों का सपना होता है विदेश में जाकर पढाई और जॉब करने का लेकिन उन्हें इसकी पूरी प्रक्रिया मालूम नहीं होती होती, जिस कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यदि आप भी फॉरेन जाकर पढाई करना चाहते हैं या जॉब करने की सोच रहे हैं तो आपको IELTS एग्जाम के बारे में पता होना चाहिए.

MPPEB group 3 Recruitment 2022: चल रही 2557 रिक्तियों पर भर्ती के लिए आवेदन का आज है आखिरी मौका
मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल एमपीपीईबी) 23 अगस्त को ग्रुप-3 सब इंजीनियर, ड्राफ्ट्समैन और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया को बंद कर देगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को बिना देरी किए ऑफिशियल वेबसाइट peb.mp.gov.in पर इन पदों के लिए आवेदन कर देना चाहिए.

असम लोक सेवा आयोग (एपीएससी) ने मत्स्य विभाग में मत्स्य विकास अधिकारी और एलाइड कैडर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया हैं. योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट apsc.nic.in पर जाकर इन रिक्तियों के लिए ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं.

इंडियन आर्मी ज्वॉइन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी. सेना में नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए भारतीय सेना ने टेक्निकल एंट्री स्कीम (TES) के माध्यम से 10+2 अविवाहित पुरुष उम्मीदवारों की भर्ती के लिए एप्लीकेशन फॉर्म जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार अब इंडियन आर्मी भर्ती के लिए ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.