नई दिल्ली. देश में कई ऐसी योजनाएं चल रही हैं, जिनका सीधा लाभ गरीब वर्ग और ऐसे लोगों को दिया जा रहा है जो असल में जरूरतमंद हैं। केंद्र और राज्य सरकारें दोनों ही अपने-अपने स्तर पर कई ऐसी कल्याणकारी और लाभकारी योजनाओं का संचालन कर रहे हैं। इसी कड़ी में किसानों के लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को चलाया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत किसानों के बैंक खाते में हर चार महीने के अंतराल पर 2-2 हजार रुपये भेजे जाते हैं। कुल मिलाकर सालाना 6 हजार रुपये किसानों को दिए जाते हैं। वहीं, अब तक योजना के लाभार्थियों को 11 किस्त जारी की जा चुकी है और सभी को 12वीं किस्त का इंताजर है। लेकिन इससे पहले जरूरी है कि आप ई-केवाईसी जरूर करवा लें, वरना 12वीं किस्त के पैसे अटक सकते हैं। तो चलिए इस बारे में जानते हैं। आप अगली स्लाइड्स में इसके बारे में जान सकते हैं…

दरअसल, अगर आप पीएम किसान योजना से जुड़े हुए हैं, तो आपके लिए जरूरी है कि आप ई-केवाईसी करवा लें। ये इसलिए जरूरी है, क्योंकि अगर आप ये नहीं करवाते हैं तो आपको मिलने वाले किस्त के पैसे अटक सकते हैं।

अगर आपने अब तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है, तो आप इसे अभी करवा सकते हैं क्योंकि इसकी आखिरी तारीख 31 अगस्त 2022 है। इसलिए आपके पास अभी कुछ दिनों का मौका है।
ई-केवाईसी करवाने का तरीका क्या है

अगर आप चाहते हैं कि आपको किस्त के पैसे मिले, तो आप ई-केवाईसी अपने घर बैठे ही कर सकते हैं। इसके लिए आपको योजना के आधिकारिक पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होता है और यहां पर ‘ई-केवाईसी’ के विकल्प को चुनकर आगे का प्रोसेस फॉलो करना होता है। इसके अलावा आप अपने नजदीकी सीएससी केंद्र पर जाकर भी केवाईसी करवा सकते हैं।

अगर आप पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं, तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आपके बैंक खाते में 12वीं किस्त के पैसे सितंबर महीने के पहले सप्ताह में आ सकते हैं।