नई दिल्ली. रोजमर्रा की जिंदगी में लोगों के पास इतना टाइम ही नहीं होता कि वह आम चीजों के बारे में डिटेल में जान पाए. जो चीजें जिस नाम से मशहूर हो जाती है, लोग उसी नाम से पुकारने लगते हैं लेकिन यह सोचने की जहमत नहीं उठाते कि आखिर यह नाम क्यों रखे गए हैं. जैसे कि हम मोबाइल फोन के साथ सिम कार्ड तो यूज करते हैं लेकिन उसका फुलफॉर्म पूछ लिया जाए तो शायद ही कोई बता पाए. ऐसे ही अगर पैन कार्ड के बारे में पूछ लिया जाए कि पैन का मतलब क्या होता है तो शायद ही इसके बारे में कोई जानता हो. चलिए हम आपको ऐसे ही पांच चीजों के फुलफॉर्म को बताते हैं.

SIM का फुलफॉर्म
मोबाइल फोन लेने के बाद नंबर के लिए सिम कार्ड (SIM Card) खरीदना होता है, जिसके बाद यूजर किसी अन्य नंबरों से संपर्क कर सकता है. इसका फुलफॉर्म सब्सक्राइबर आइडेंटिटी मॉड्यूल होता है.

PDF का फुलफॉर्म
ऑनलाइन डॉक्यूमेंट्स अक्सर पीडीएफ फॉर्मेट में ही होते हैं. ऑफिशियल कामों में पीडीएफ फाइल का यूज किया जाता है. इसका फुलफॉर्म पोर्टेबल डाक्यूमेंट फॉर्मेट (Portable Document Format) है.

PAN CARD का फुलफॉर्म
पैन कार्ड को देश में एक आइडेंटिटी के रूप में यूज किया जाता हैं. इसका फुल फॉर्म पर्मानेंट अकाउंट नंबर होता है.

 

 

IFSC का फुलफॉर्म
बैंकिंग सिस्टम में आईएफएससी का यूज किया जाता है. जब भी पैसे ट्रांसफर करना होता है तो IFSC कोड की जरूरत होती है. अलग-अलग बैंक शाखाओं के अलग-अलग IFSC कोड होते है. इसलिए ऑनलाइन मनी ट्रांसफर के लिए इसका यूज किया जाता है. इसका फुलफॉर्म इंडियन फिनैंसियल सिस्टम कोड होता है.

ATM का फुलफॉर्म
पैसे निकालने के लिए हम एटीएम मशीनों पर जाते हैं, लेकिन एटीएम का मतलब क्या होता है यह बेहद ही कम लोगों को मालूम है. एटीएम का फुलफॉर्म ऑटोमैटेड टेलर मशीन होता है.