मेरठ। मेरठ से चलकर प्रयागराज जाने वाली संगम एक्सप्रेस का इंजन बुधवार सुबह फतेहपुर में फेल हो गया जिसके चलते ट्रेन लगभग डेढ़ घंटे तक स्टेशन पर खड़ी रही। बाद में मालगाड़ी का इंजन लगाकर ट्रेन का रवाना किया गया। इस दौरान कई ट्रेन ट्रैक पर ही फंसी रहीं।

मंगलवार शाम सात बजे संगम एक्सप्रेस प्रयागराज के लिए रवाना हुई। बुधवार सुबह करीब 8 बजे ट्रेन जब फतेहाबाद पहुंची तो ट्रेन का इंजन फेल हो गया। काफी प्रयासों के बाद भी जब इंजन स्टार्ट नहीं हो सका तो मालगाड़ी का इंजन मंगाकर ट्रेन को रवाना कर दिया गया। ट्रेन का इंजन बदलने में लगभग डेढ़ घंटे का समय लगा।

इस दौरान ट्रैक से गुजरने वाली हमसफर और ब्रहमपुत्र मेल भी एक घंटे तक ट्रैक पर फंसी रहीं। बाद में दोनों ट्रेनों को लूप लाईन से पास कराया गया।