गोरखपुर। यूपी बोर्ड के इंटर की प्रायोगिक परीक्षाएं बुधवार को समाप्त हो गई। सत्र 2021-22 के तहत 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों की अंक सुधार व कंपार्टमेंट परीक्षा 27 अगस्त को होगी। परीक्षा के लिए जनपद स्तर पर 637 छात्रों के लिए दो केंद्र बने हैं। छात्राओं की परीक्षा राजकीय एडी कन्या इंटर कालेज तो छात्रों की परीक्षा जुबली इंटर कालेज केंद्र पर होगी।
बोर्ड द्वारा निर्धारित समय सारिणी के अनुसार पहली पाली में हाईस्कूल की परीक्षा सुबह आठ से 11.15 बजे के बीच संपन्न होगी। दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट परीक्षा दोपहर दो से शाम 5.15 बजे तक होगी। बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय गोरखपुर के सचिव विनोद कृष्ण ने बताया कि परीक्षा के दौरान केंद्र व्यवस्थापक, शिक्षक और कर्मचारियों के अलावा बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित रहेगा। परीक्षा कक्ष में मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रानिक्स उपकरण ले जाना प्रतिबंधित रहेगा।
परीक्षा अवधि में वाइस रिकार्डर, सीसीटीवी कैमरे एवं राउटर पूरी तरह से क्रियाशील रहेंगे। प्रश्नपत्रों के रख-रखाव की व्यवस्था मुख्य परीक्षा की भांति डबल लाक युक्त आलमारी में ही की जाएगी। इसके साथ ही इन्हें सेक्टर मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्था एवं सह केंद्र व्यवस्थापक के समक्ष सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में खोला जाएगा।
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से संबद्ध जिन महाविद्यालय स्नातक एवं परास्नातक द्वितीय सेमेस्टर 2021-22 के आंतरिक मूल्यांकन के अंक, असाइनमेंट, मौखिकी व प्रायोगिक परीक्षाओं का अंक अभी तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया वो 26 अगस्त तक प्रत्येक दशा में कर दें। अन्यथा की स्थिति में उनका परीक्षाफल अनुपस्थित कर घोषित कर दिया जाएगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी महाविद्यालय प्रशासन की होगी।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अन्तर्गत स्नातक एवं परास्नातक द्वितीय सेमेस्टर सत्र 2021-22 का परीक्षाफल शीघ्र तैयार किया जाना है। मगर, आंतरिक अंक, असाइनमेंट, मौखिकी और प्रायोगिक परीक्षाओं का अंक महाविद्यालय द्वारा प्राप्त न होने से परिणाम घोषित नहीं हो पा रहा है।