चंडीगढ़. पंजाब में आठवीं पास कैंडिडेट्स के लिए सरकारी नौकरी पाने का बढ़िया मौका सामने आया है. यहां होशियारपुर म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन में कुछ दिनों पहले सफाई सेवक और सीवर मैन के पदों पर भर्तियां निकली थी. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया काफी समय से चल रही है और अब इन पर अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आ गई है. इसलिए योग्य और इच्छुक होने के बावजूद अगर किसी वजह से आपने अभी तक अप्लाई न किया हो तो अब कर दें.
होशियारपुर म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन के इन पदों पर अप्लाई करने की लास्ट डेट आज 25 अगस्त 2022 दिन गुरुवार है. इन पदों पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए इस वेबसाइट पर जाएं – mchosiarpur.in इन पदों पर आवेदन 11 अगस्त 2022 से हो रहे हैं.
होशियारपुर म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन के इन पदों पर अप्लाई करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से आठवीं पास की हो. डिटेल्स जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. इन पदों पर अप्लाई करने के लिए आयु सीमा 18 से 37 साल तय की गई है. आरक्षित श्रेणी को आयु सीमा में नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 180 पदों पर भर्ती होगी. इनमें से 150 पद सफाई सेवक के हैं और 30 पद सीवरमैन के हैं. आवेदन करने के लिए खास समय नहीं बाकी है इसलिए होशियारपुर म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाकर तुरंत अप्लाई कर दें.
कैंडिडेट्स को उनकी शैक्षिक योग्यता और अनुभव के आधार पर चयनित किया जाएगा. इन पदों के बारे में अन्य किसी भी प्रकार का डिटेल जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. आवेदन करने के लिए भी ऑफीशियल वेबसाइट पर ही जाना होगा.