नई दिल्ली. अगर आप पीएम क‍िसान योजना के लाभार्थी हैं तो यह खबर आपके काम की है. योजना की 12वीं किस्त जारी होने से पहले कई पीएम किसान योजना के लाभार्थियों का नाम लिस्ट से कट गया है. दरअसल, सरकार ने अपनी जांच में पाया है कि कई ऐसे लोगों को योजना का लाभ मिल रहा है जो इस योजना के लिए पात्र ही नहीं हैं. ऐसे में सरकार ने ई-केवाईसी करवाना जरूरी कर दिया है. अगर आप भी योजना का लाभ लगातार लेना चाहते हैं तो 31 आगस्त 2022 से पहले ई-केवाईसी जरूर करवा लें.

बता दें कि जिन लोगों ने ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा नहीं किया है उन्हें 11वीं किस्त का लाभ भी नहीं मिला है. इसके साथ ही सरकार ने कहा है कि अब ई-केवाईसी की डेडलाइन को आगे बढ़ाया नहीं जाएगा. अगर आप योजना की अगली किस्तों का लाभ उठाना चाहते हैं तो जल्द से जल्द ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूरी करें.

गौरतलब है कि पीएम किसान योजना की 11वीं किस्त का मई 2022 में जारी हुई थी. अब योजना की 12वीं किस्त सितंबर के महीने में जारी हो सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह किस्त 15 सितंबर तक जारी की जा सकती है. अगर आपने 31 अगस्त 2022 से पहले ई-केवाईसी काम काम पूरा नहीं किया तो आपको 12 वीं किस्त के 2,000 रुपये का लाभ महीं मिलेगा. अगर आपने अभी तक ई-केवासी का काम नहीं पूरा किया है तो हम आपको यह काम करने का आसान प्रोसेस बता रहे हैं-

1. इसके लिए आप पीएम किसान योजना की वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर विजिट करें.
2. आगे ई-केवाईसी ऑप्शन पर क्लिक करें.
3. इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें आपना आधार नंबर दर्ज करें.
4. इसके बाद अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें.
5. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे दर्ज करें.
6. आपकी ई-केवाईसी का प्रोसेस पूरा हो जाएगा.