मेरठ। खरखौदा की कांशीराम कॉलोनी में छेड़छाड़ और तेजाब डालने की धमकी देने वाले आरोपियों की धरकपड़ को गई पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया। पुलिस की वर्दी फाड़ दी और पुलिस अभिरक्षा से आरोपी को छुड़ाकर फरार करा दिया। बाद में पुलिस फोर्स के साथ सीओ ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस की ओर से भीड़ पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।
कांशीराम आवासीय कॉलोनी निवासी एक परिवार कॉलोनी में ही दुकान करता है। परिवार की किशोरी बुधवार दोपहर दुकान पर बैठी थी। दुकान पर सामान लेने आए कॉलोनी के अनिकेत ने किशोरी से छेड़छाड़ करते हुए उसके कपड़े फाड़ दिए। किशोरी के विरोध करने पर तेजाब डालने की धमकी दी। किशोरी द्वारा परिजनों को घटना की जानकारी दी गई, जिसके बाद मामला थाने पहुंचा। किशोरी के परिजनों ने आरोपी और उसके पिता के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस टीम ने बुधवार देररात आरोपी के घर दबिश दी।
पुलिस कार्रवाई के विरोध में अनिकेत के परिजन और पड़ोसी जमा हो गए और पुलिस का विरोध कर दिया। पुलिस से धक्कामुक्की कर दी और वर्दी फाड़ दी। अनिकेत को पुलिस अभिरक्षा से छुड़ा लिया गया और फरार करा दिया। धक्कामुक्की की सूचना पर सीओ किठौर अमित राय व थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार दुबे भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने नीरज, सूरज को हिरासत में लिया। दरोगा ओमवीर सिंह की तहरीर पर अनिकेत, उसके पिता पप्पू, भाई छोटू, मां मनीषा, अभिषेक, बरखा, सूरज, नीरज व तीन दर्जन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया।