मेरठ। मवाना में हस्तिनापुर रोड पर बनी अवैध कालोनी पर मेरठ विकास प्राधिकरण का बुलडोजर चला। एमडीए के जोनल अधिकारी विपिन कुमार मोरल के नेतृत्व में अवर अभियंता नरेश शर्मा, धीरज कुमार व संजय कुमार के साथ अन्य स्टाफ मवाना हस्तिनापुर रोड पर पहुंचा। वहां गंग नहर से आगे बन रही अवैध कालोनी पर बुलडोजर चला। कालोनी को कई जगह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया।

जोनल अधिकारी विपिन कुमार ने बताया कि हस्तिनापुर रोड पर गंग नहर से आगे मोहम्मद आसिफ द्वारा बिना तलपट मानचित्र स्वीकृत कराए लगभग पांच हजार वर्ग मीटर भूमि पर अवैध प्लाटिंग तथा सड़क का निर्माण और विकास कार्य कराए जा रहे थे। उस कॉलोनी को गुरुवार को ध्वस्त कर दिया गया। यह कार्रवाई मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के आदेश पर की गई। उन्होंने चेतावनी दी कि अवैध कालोनियों के खिलाफ प्राधिकरण का अभियान चल रहा है। इस कारण कालोनी बनाने से पहले कालोनाइजर मानचित्र प्राधिकरण से स्वीकृत करा लें। इस तरह से प्लाट खरीदने वालों को भी परेशानी नहीं होगी।