मेरठ. कोविड व मंकी पॉक्स वायरस के बीच टोमेटो फ्लू की दस्तक ने स्वास्थ्य विभाग में खलबली मचा दी है। हाल ही में लखनऊ में मिले संदिग्ध मामलों के बाद मेरठ समेत अन्य जिलों में इसे लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। शासन ने एडवाइजरी जारी करते हुए बीमारी की रोकथाम के निर्देश दिए हैं। मेरठ मंडल के अपर निदेशक स्वास्थ्य डा. राजेंद्र कुमार ने बताया कि सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को पत्र जारी कर दिया है।

उन्होंने बताया कि टोमेटो फ्लू का असर एक से 9 साल तक के बच्चों पर देखने में आ रहा है। व्यस्कों में भी इसके होने की संभावनाएं हैं। इस बीमारी में बच्चों की त्वचा पर टमाटर जैसे चकत्ते उभर रहे हैं। बुखार, गला खराब, खांसी, बदन दर्द जैसे लक्षण भी आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह वायरल बीमारी है। जिसे एचएफएमडी यानी हैंड, फुट, माउथ डिजीज भी कहते हैं। इसमें हाथों, पैरों और कई बार मुंह के भीतर भी फफोले उभरकर आ रहे हैं। बीमारी का कोई निश्चित इलाज न होने की वजह से बचाव ही इसका उपाय हैं। सावधानी जरूरी है। उन्होंने बताया कि अस्पतालों को इसके लिए तैयार रहने के लिए कहा गया है।