नई दिल्ली. जब से देश की बड़ी एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया को टाटा ने टेकओवर किया है तब से एयरलाइंस से जुड़े कई अहम फैसले लिए जा रहे हैं. टाटा ग्रुप ने अपने कर्मचारियों को त्योहारों से पहले बहुत बड़ी खुशखबरी दी है. कंपनी ने कोरोना के बाद से हुए कर्मचारियों की सैलरी की कटौती को वापस ले लिया है. अब सितंबर के महीने से एयर इंडिया के स्टाफ को पूरी सैलरी मिलेगी. यह सैलरी कोरोना से पहले की सैलरी के बराबर होगी.
सितंबर महीने के साथ ही देश में त्योहारों का सीजन शुरू हो जाएगा. कुछ ही दिनों में नवरात्रि, दुर्गा पूजा, दिवाली, छठ जैसे त्योहार मनाए जाएंगे. ऐसे में कर्मियों के लिए सितंबर से दोबारा पहले जैसी सैलरी मिलना बहुत बड़ा तोहफा है. एयर इंडिया के CEO and MD कैम्पबेल विल्सन ने अपने सभी स्टाफ को एक संदेश में कहा है कि जो सैलरी की कटौती की जा रही है वह अब 1 सितंबर 2022 से बंद हो जाएगी. ऐसे में सभी कर्मचारियों को पहले की तरह की पूरी सैलरी मिलेगी. बता दें कि कोरोना महामारी के कारण एविएशन इंडस्ट्री पर बहुत बुरा असर पड़ा था. ऐसे में एयर इंडिया ने अपने कर्मचारियों के वेतन कटौती का फैसला किया था जिसे सितंबर 2022 में अब वापस लिया जा रहा है.
इस साल जनवरी में टाटा ग्रुप ने एयर इंडिया को खरीद लिया था. इसके बाद से ही लोग एयरलाइंस में बहुत बदलाव महसूस कर रहे हैं. कंपनी ने जुलाई में क्रू मेंबर्स के लिए वैकेंसी निकाली थी जिसके बाद से ही कई दूसरी एयरलाइन्स के मेंमबर्स भी लंबी लीव पर चले गए थें. देश की सबसे बड़ी एयरलाइंस कंपनी इंडिगो की 56 प्रतिशत फ्लाइट 2 जुलाई को देरी से चल रही थी. कंपनी का टेक ओवर करने के बाद टाटा ग्रुप ने फ्लाइट के सभी क्रू मेंमबर्स को भत्तों और खाना की व्यवस्था को भी शुरू कर दिया है.
उससे पहले जून के महीने में एयर इंडिया ने रिटायरमेंट के बाद पायलटों को फिर से काम पर रखने की पेशकश की थी. यह ऑफर पांच साल की अवधि के लिए था. एयरलाइन ने अपने ऑपरेशन को स्थिर बनाने के लिए यह फैसला किया था. एयरलाइन ने तीन साल पहले तक रिटायर हुए पायलटों को इसके लिए सहमति पत्र भेजा था.
कंपनी ने इस साल जून के महीने में अपने पुराने पायलटों को भी काम पर रखने का निर्णय लिया था. देशभर में अपने ऑपरेशन को बेहतर करने और यात्रियों को अच्छी सुविधा देने के लिए यह फैसला लिया गया था. इसके साथ ही कंपनी ने अपने सभी स्टाफ को मेडिकल इंश्योरेंस देने का भी वादा किया है. इसमें एम्पलाई को 7.5 लाख रुपये का मेडिकल इंश्योरेंस दिया जाएगा वहीं उनके परिवार के सदस्यों को 7 लाख रुपये का बीमा दिया जाएगा. इसमें परिवार के 7 सदस्यों को यह सुविधा दी जाएगी.