नई दिल्ली। जानकारी के मुताबिक, दुबई का ये घर मशहूर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी के लिए खरीदा गया है. डील से जुड़े लोग समुद्र के किनारे बने इस आलीशान महल को दुबई का सबसे महंगा घर बता रहे हैं. हालांकि इस घर की डील कितने में हुई है, इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है. दुबई में बना ये विला इतना खूबसूरत है कि लोगों की नजर इससे नहीं हटती है. वहीं, घर के अंदर का नजारा तो और भी मनमोहक है.
बताया जा रहा है कि अंबानी फैमिली का ये नया घर दुबई में पाम जुमेराह बीच पर बना हुआ है. इसमें सारी सुख-सुविधाएं हैं. इस आलीशान महल में 10 बेडरूम हैं. इसके अलावा इसमें गेस्ट के रुकने के लिए भी बेहतरीन व्यवस्था है. यहां स्पा भी है. इसके अलावा आउडडोर और इनडोर दोनों स्विमिंगपूल हैं. स्पोर्ट्स के लिए भी यहां बहुत स्पेस है. यहां प्राइवेट जिम और थिएटर भी है.
गौरतलब है कि दुबई महंगे लाइफस्टाइल के लिए दुनियाभर में लोगों के लिए मशहूर है. दुबई सरकार भी लगातार इसका प्रमोशन कर रही है. दुनियाभर के अमीर लोगों को लुभाने के लिए यूएई सरकार भी लंबी अवधि का वीजा देकर यहां रहने के लिए प्ररित कर रही है. बताया जा रहा है कि बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और ब्रिटेन के फुटबॉल प्लेयर डेविड बेकहम भी यहां आलीशान महल खरीद चुके हैं.
जान लें कि दुबई का पाम जुमेराह बीच बेहद खास है. यहां फारस की खाड़ी और लग्जरी घरों शानदार दृश्य हैं. बता दें कि दुबई में पाम जुमेराह बीच का निर्माण साल 2001 में शुरू हुआ था. पाम जुमेराह बीच पर स्पा, आलीशान क्लब, रेस्तरां और स्पा के अलावा लग्जरी अपार्टमेंट टावर भी हैं.
मुकेश अंबानी के दुबई के सबसे महंगे माने जाने वाले घर को खरीदा है. हालांकि, इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. मुकेश अंबानी को इसका मिस्ट्री बॉयर बताया जा रहा है. दुबई के पाम जुमेराह बीच पर मौजूद इस घर की कीमत 80 मिलियन डॉलर यानी 639 करोड़ रुपये कही जा रही है.