मेरठ. मेरठ के टीपीनगर में दूल्हा और दुल्हन का हर्ष फायरिंग करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। स्टेज पर वरमाला के बाद दूल्हा अपने दोस्त के हथियार से दुल्हन के साथ फायरिंग कर रहा है। हर्ष फायरिंग का यह वीडियो ‘लव यू मेरी जान’ लिखकर स्टेटस पर डाला गया है। वीडियो वायरल होने के बाद टीपीनगर पुलिस जांच में जुट गई है।
क्षेत्र की एक कालोनी में रहने वाले युवक की शादी पांच महीने पहले हुई थी। शादी में वरमाला होने के बाद फोटो सेशन चल रहा था। इसी दौरान दूल्हे का दोस्त आया और पिस्टल हाथ में देकर दुल्हन के साथ दूल्हे ने हर्ष फायरिंग की। चार अन्य लोग भी वीडियो में दिख दे रहे हैं।
यह वीडियो कुछ समय पुराना बताकर शिकायत लेकर कुछ लोग टीपी नगर थाने पहुंचे और कार्रवाई की मांग की। हथियार लाइसेंसी हैं या अवैध, इसके बारे में लोगों के पास कोई जानकारी नहीं थी। पुलिस ने वीडियो का संज्ञान ले लिया है। जांच में एक टीम लगा दी है। इंस्पेक्टर टीपी नगर संत शरण सिंह का कहना है कि वीडियो की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।