मेरठ। कमिश्नरी पार्क में मंगलवार को छठे दिन भी त्यागी समाज का धरना प्रदर्शन जारी रहा। सैकड़ों की तादाद में आए त्यागी समाज के लोगों ने नोएडा पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। मुख्यमंत्री को प्रेषित एक ज्ञापन एडीएम सिटी को दिया।

त्यागी समाज के नेता कुलदीप त्यागी व मांगेराम त्यागी का कहना है कि अगर सरकार ने उनकी मांगें जल्द नहीं मानी तो जेल भरो आंदोलन शुरू कराया जाएगा। वहीं भूख हड़ताल पर बैठे बागपत के आशीष वशिष्ठ त्यागी की तबीयत भी बिगड़ गई।

मंगलवार को धरने पर वेस्ट यूपी के खतौली, मुजफ्फरनगर, बागपत, सहारनपुर, बड़ौत, बिजनौर समेत कई जिलों के गांवों से त्यागी समाज के लोग पहुंचे। उन्होंने धरने को अपना समर्थन दिया। इसके साथ उन्होंने नोएडा पुलिस व नोएडा के सांसद के खिलाफ नारेबाजी की। इस अवसर पर महेंद्र त्यागी, प्रदीप त्यागी, उमेश त्यागी, आशु त्यागी, ओमदत्त त्यागी, ज्ञानेश्वर त्यागी, नरेंद्र खजूरी, प्रदीप त्यागी, अमित त्यागी, तिलक गुर्जर आदि रहे।