मेरठ. मेरठ में गगोल तीर्थ के जंगल में इंदिरापुरम परतापुर निवासी किसान आदेश गुर्जर (42) पुत्र बदले सिंह की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पीड़ित परिवार ने पुलिस और डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाकर जिला अस्पताल में हंगामा किया। पुलिस का दावा है कि चारे की फसल का पैसा न देने पर किसान का दूसरे पक्ष से विवाद हुआ था। पुलिस ने पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

इंदिरापुरम, परतापुर निवासी आदेश गुर्जर ने तीर्थ गगोल गांव निवासी सुनील कुमार से चारा की फसल खरीदी थी। पैसे के लेनदेन को लेकर दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था। मंगलवार को आदेश गुर्जर अपने बेटे गौरव के साथ सुनील कुमार को पैसे देने गगोल गए थे। सुनील घर पर नहीं मिले तो पिता-पुत्र खेत पर पहुंच गए। आरोप है कि सुनील और उसके भाई अरुण समेत पांच लोगों ने पिता-पुत्र पर हमला बोल दिया। घायल अवस्था में आदेश को परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इसकी जानकारी लगते ही परतापुर पुलिस मौके पर पहुंची। गौरव ने सुनील व अरुण समेत पांच लोगों के खिलाफ मारपीट करने की तहरीर दे दी।

वहीं हालत गंभीर होने पर आदेश को जिला अस्पताल में रेफर किया गया। मंगलवार दोपहर आदेश ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। आदेश की पत्नी उषा का कहना है कि जिला अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही के चलते उनके पति की मौत हुई है। इसका पता लगते ही आदेश का परिवार, रिश्तेदार व पड़ोसी अस्पताल में पहुंच गए। परिवार के लोगों ने जमकर हंगामा किया। देहलीगेट थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा बुझाकर शांत किया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि पुलिस दोनों पक्षों में लेनदेन का मामला है।