मेरठ। मेरठ में नाले पर अवैध रुप से पक्के निर्माण को नगर निगम की टीम ने अधिकारियो के साथ पहुंच कर बुलडोजर से ध्वस्त कराया। वहीं कुछ लोगों ने सहयोग करते हुए अपनी दुकान के आगे किया हुआ अतिक्रमण को खुद हटा लिया। कुछ महिलाओ ने अवैध निर्माण तोड़ने का विरोध किया तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ दिया।
प्राप्त जानकारी अनुसार शहर में एक बार फिर अवैध निर्माण पर बाबा का बुलडोजर गरजा है। नगर निगम ने लोगों की शिकायत पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पहले अतिक्रमणकारियों और अवैध निर्माण करने वालों को खुद हटाने को कहा गया। जब अतिक्रमणकारियों ने अवैध निर्माण को नहीं रोका तो जली कोठी पर प्रवर्तन दल के कर्नल राजकुमार बालियान और बागपत रोड पर प्रवर्तन दल के प्रभारी शक्ति सिंह मलिक पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और अतिक्रमण को ध्वस्त करने का काम शुरू किया। कुछ महिलाओ ने अवैध निर्माण तोड़ने का विरोध किया और बुलडोजर के आगे खड़ी हो गयी। इस पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ दिया। वही कुछ लोगों ने अपनी दुकान के आगे किया हुआ अवैध निर्माण को खुद हटा लिया।
कर्नल बालियान ने बताया कि शहर को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए नगरायुक्त ने आदेश किए हुए हैं। जली कोठी में अतिक्रमण को लेकर पहले कई बार चेतावनी दी जा चुकी थी। नगर निगम की टीम ने नाले पर अवैध रूप ने बनाई गई दुकानों को भी बुलडोजर से तोडा गया।