नई दिल्ली। चेहरे पर काले दाग-धब्बे होना काफी बेकार दिखता है. इसके कारण ना सिर्फ आपका आकर्षण कम होता है, बल्कि चेहरे की चमक भी गायब होने लगती है. अगर आपके फेस पर भी काले दाग-धब्बे हैं, तो आप 4 चीजों की मदद से इन्हें हटा सकती हैं. आइए जानते हैं कि चेहरे को बेदाग बनाने के लिए कौन-सी घरेलू चीजों का इस्तेमाल किया जा सकता है.

चेहरे के काले धब्बे हटाने के लिए फिटकरी का फेस टोनर काफी फायदेमंद होता है. घर पर इसे बनाने के लिए एक कटोरी पानी लीजिए और उसके अंदर 1 चम्मच फिटकरी पाउडर मिला लीजिए. करीब 1 घंटा बाद पानी को छान लीजिए और उसमें एलोवेरा जेल, विटामिन ई कैप्सूल और नींबू रस मिलाएं. इस मिक्सचर को एक स्प्रे बोतल में भर लें और हर दिन फेस टोनर की तरह इस्तेमाल करें.

टमाटर में ब्लीचिंग एजेंट होते हैं, जो त्वचा का रंग हल्का करके दाग-धब्बे कम करते हैं. इसके लिए आप टमाटर को पीसकर पेस्ट बना लीजिए और इसे चेहरे पर लगाकर 10 मिनट इंतजार कीजिए. इसके बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें.

चेहरे से काले दाग हटाने के लिए छाछ भी लाभदायक होती है. इसमें मौजूद लैक्टिक एसिड डेड स्किन सेल्स हटाकर त्वचा को बेदाग बनाता है. आप रूई में थोड़ी छाछ लें और उसे चेहरे पर लगाकर 20 मिनट इंतजार करें. इसके बाद पानी से मुंह धो लें.

डार्क स्पॉट रिमूवल के लिए पपीते का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. पहले आप पपीते को पीसकर पेस्ट बनाएं और इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 20 मिनट इंतजार करें. हफ्ते में एक बार ऐसा करने से दाग-धब्बे दूर हो जाएंगे.

इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.