बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब नामकरण की खुशियां अचानक मातम में बदल गईं. मीरगंज थाना क्षेत्र के मल्लपुर कॉलोनी में 9 दिन पहले पैदा हुई बच्ची के नामकरण संस्कार के दौरान घर की टिन शेड गिर गई, जिसमें दबकर आधा दर्जन लोग घायल हो गए और उस बच्ची की भी मौत हो गई, जिसका नामकरण संस्कार किया जा रहा था.
इस भयावह घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से घायल लोगों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है. मासूम बच्ची की मौत की सूचना मिलने के बाद उसकी मां और दादी की भी हालत गंभीर बनी हुई है. इस बीच, स्थानीय सभासद का कहना है कि जैसे ही उन्हें यह जानकारी हुई कि पड़ोसी के घर में हादसा हुआ है, वह घायलों को अपनी गाड़ी में रख कर सरकारी अस्पताल ले आए. फिलहाल सभी का इलाज कराया जा रहा है.
हादसे के बाद मीरगंज सीएचसी की चिकित्साधिकारी नेहा चंद्रा का कहना है कि मलपुरा कॉलोनी में नामकरण के संस्कार के दौरान मकान की टिन शेड गिरने से हादसा हो गया, जिसमें एक बच्ची की मौत हो गई और करीब छह-सात लोग घायल है. उनका उपचार किया जा रहा है. पुलिस भी मौके पर मौजूद है.